समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को करहल में ओम साड़ी एंड रेडीमेड प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारंभ किया।
उद्घाटन अवसर पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नए व्यवसाय की शुरुआत सदैव विकास और रोजगार सृजन की दिशा में सकारात्मक कदम होती है। उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शुभारंभ समारोह में स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला।