मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित दीनदयाल नगर (DD नगर) चौराहा पर रविवार को भाजपा जिला महामंत्री कुलदीप चतुर्वेदी व पार्टी पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन, उनके आदर्शों और एकात्म मानववाद की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया। वक्ताओं ने कहा कि दीनदयाल जी के सिद्धांत आज भी समाज और संगठन के लिए मार्गदर्शक हैं।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। वातावरण राष्ट्रभक्ति और कृतज्ञता की भावनाओं से ओत-प्रोत रहा।