दिनांक 27.09.2025 को ग्राम पंचायत धरवार (विकास खण्ड जसवंतनगर) में अध्ययन केन्द्र (लाइब्रेरी) का शुभारम्भ किया गया और साथ ही पंचायत घर तथा विद्यालय का निरीक्षण भी किया गया।
बच्चों की पढ़ाई हेतु उपलब्ध सुविधाएँ संतोषजनक पाई गईं और पुस्तक दान अभियान चलाने के निर्देश दिए गए, जिससे शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक बचत भी होगी। पंचायत घर निरीक्षण के दौरान बिजली, कम्प्यूटर, मीटिंग हॉल, फर्नीचर आदि की व्यवस्था ठीक पाई गई।
अधिकारियों ने आई.टी. सेवाओं एवं सी.एस.सी. संचालन को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन, प्रिंटिंग और फोटोस्टेट जैसी सुविधाएँ ग्राम स्तर पर उपलब्ध हो सकें।
विद्यालय निरीक्षण के दौरान छात्रों की उपस्थिति, मिड-डे-मील, रनिंग वाटर, शौचालय और अन्य व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गईं। साथ ही प्रधानाचार्य कक्ष की साफ-सफाई सुधारने और बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।