जनपद इटावा में मिशन शक्ति फेज-5.0 के अन्तर्गत आज दिनांक 27.09.2025 को कलैक्ट्रेट परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने फीता काटकर नुक्कड़ नाटक का शुभारंभ किया। नाटक के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन ने नुक्कड़ नाटक का अवलोकन कर मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों से अवगत होकर जागरूकता का संकल्प लिया।