माँ कालीवाहन मंदिर परिसर में सत्या यादव द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समाजसेवी राजू गुप्ता भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया।
उन्होंने कहा कि “मेरा सौभाग्य है कि माँ कालीवाहन मंदिर पर आयोजित इस पावन भंडारे में सम्मिलित होने का अवसर मिला।” उन्होंने माँ कालीवाहन से सभी के सुख-समृद्धि और मंगल की कामना करते हुए “जय माता दी” का उद्घोष किया।