इटावा पुलिस ने मात्र 4 घंटे के अंदर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक ईंट बरामद की है।
इस कार्यवाही को इटावा के पुलिस अधीक्षक (SSP) के निर्देशन में थाना जसवन्तनगर की पुलिस टीम ने अंजाम दिया। अधिकारीयों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से मामले की गहन पूछताछ की जा रही है और अपराध में प्रयुक्त अन्य साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है।