जनपद इटावा के विकास खण्ड महेवा की ग्राम पंचायत इन्द्रापुर में पुस्तकालय का संचालन शुरू कर दिया गया। इस पुस्तकालय के माध्यम से गाँव के बच्चों और युवाओं को पढ़ाई और ज्ञानार्जन के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।
पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की पुस्तकें रखी गई हैं, जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में सहायता प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, यह केंद्र बच्चों और युवाओं में अध्ययन के प्रति रुचि और आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मदद करेगा। ग्राम पंचायत ने शिक्षा और ज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए इस पहल को महत्वपूर्ण कदम बताया।