पुलिस लाइन सभागार कक्ष, इटावा में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा एवं समेकित शिक्षा विभाग के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सुबोध गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मूकबधिर दिव्यांगजन, महिला आरक्षी और पुलिस अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य वक्ताओं ने सभी को बेसिक साइन लैंग्वेज की जानकारी दी और उपस्थित प्रतिभागियों को साइन लैंग्वेज पम्पलेट वितरित किए।
कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस विभाग में सांकेतिक भाषा का बेसिक प्रयोग सीखना और मूकबधिर दिव्यांगजनों के साथ संवाद को मजबूत करना था। इस पहल से बधिर समुदाय और पुलिस विभाग के बीच बेहतर समझ एवं सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।