यूपीयूएमएस के कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने आज मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेशलिटी ओपीडी का औचक निरीक्षण किया। कुलपति के इस औचक निरीक्षण से मरीजों और छात्रों में उत्साह का माहौल देखने को मिला और संस्थान की सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने एमबीबीएस छात्रों से मुलाकात की और उनकी पढ़ाई एवं प्रशिक्षण से संबंधित सुझावों को सुना। इसके साथ ही कुलपति ने ओपीडी सुविधाओं का गहन जायजा लिया और मरीज़ों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की गुणवत्ता पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन क्षेत्रों में खामियाँ पाई गईं, वहाँ तुरंत सुधार करने के आदेश दिए गए।