सदर विधानसभा के बढ़पुरा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम उदी अवारी में हिंदू सेवा संघ द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में माता रानी की भव्य प्रतिमा विराजित की गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता पार्टी पदाधिकारियों संग पहुंचकर आरती एवं पूजा-अर्चना में सम्मिलित हुए।
जिलाध्यक्ष ने श्रद्धालुओं के साथ मां की आरती उतारी और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज को एकजुट करने तथा आस्था को मजबूत करने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में ग्रामीणों और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और श्रद्धा एवं उत्साह के साथ माता रानी की जयकारे गूंजते रहे।