समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आज इटावा के चौगुर्जी स्थित आवास पर क्षेत्र से आए हुए लोगों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह की विभिन्न समस्याओं और मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जनता की आवाज ही उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है और वे हमेशा क्षेत्रवासियों की समस्याओं को उठाने तथा समाधान कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अधिकारियों से आमजन की समस्याओं को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने की भी अपील की।
जनसम्पर्क कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी-अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। शिवपाल सिंह यादव ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।