जसवंतनगर तहसील परिसर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने जनता की शिकायतों, समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए।
कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान अधिकारियों ने जनता को भरोसा दिलाया कि समस्याओं का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।
तहसील दिवस का मुख्य उद्देश्य जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना, जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना तथा सरकारी योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना रहा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएँ अधिकारियों के समक्ष रखीं।
जनसुनवाई में उपस्थित आमजन ने इस पहल को सराहा और इसे प्रशासन और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।