पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रोफेसर डॉ. रामशंकर कठेरिया के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को आगरा स्थित उनके आवास पर भाजपा नेता अंशुल दुबे पहुँचे और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
अंशुल दुबे ने डॉ. कठेरिया को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ, दीर्घायु और प्रसन्न जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि डॉ. कठेरिया का राजनीतिक अनुभव और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है।