रक्तदाता समूह एवं परिहार डेंटल क्लीनिक, ड्रीमलैंड कॉलोनी, रेलवे स्टेशन रोड इटावा के संयुक्त तत्वावधान में 20 सितम्बर 2025 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन जिला अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया, जिसमें डॉ. नवनीत कुमार (चिकित्सा अधिकारी), रजनी कुमारी, लैब टेक्नीशियन अर्जुन सिंह, कु. प्रतिमा, नरेंद्र गोस्वामी, राघवेन्द्र सिंह समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
यह रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इस दौरान सूर्या शर्मा, नंदनी, डॉ. एस.एस. परिहार, अजय मिश्रा, सतेंद्र सिंह, केशव अग्रवाल, विजय कुमार, जहीर कुरैशी, अजय शर्मा, हिमांशु सिंह, श्याम जी पोरवाल और संजय यादव ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदाता समूह से शरद तिवारी, सौरभ परिहार, राजीव नरुका, विमलेश तिवारी, गोपाल शुक्ला और आदित्य प्रताप शामिल हुए।
आयोजकों ने बताया कि इस रक्त शिविर का मुख्य उद्देश्य एनिमिया, थैलेसीमिया, डायलिसिस एवं कैंसर पीड़ित मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर परिहार डेंटल क्लीनिक प्रबंधन और रक्तदाता समूह ने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।