इटावा। ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित “नमो प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन सदर विधायक सरिता भदौरिया ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ किया।
प्रदर्शनी का मार्गदर्शन करते हुए कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय शोध विभाग प्रमुख अभिषेक मिश्रा ने मोदी के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन संघर्ष, नेतृत्व क्षमता, जनसेवा और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी को देखने के लिए स्थानीय लोगों में विशेष उत्साह देखा गया।