उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में ‘आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह की उपस्थिति में प्रारंभ हुए इस शिविर का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाना, योजना की जानकारी प्रदान करना तथा अधिक से अधिक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना रहा।
शिविर को लोगों ने उत्साहपूर्वक अपनाया और बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने योजना का लाभ उठाया। आयोजन को सफल बताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और सशक्त होगी तथा जरूरतमंद लोगों को समय पर लाभ मिल सकेगा।