लखना:- ऐतिहासिक श्री रामलीला महोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन का शुभारंभ लखनाराज ऋषभ शंकर शुक्ला एवं बकेवर नगरपंचायत अध्यक्ष विवेक यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया व दोनों अतिथियों ने भगवान श्रीरामजी की आरती की।
इस दौरान लखनाराज ऋषभ शंकर शुक्ला ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान राम भारत की आत्मा है, प्रत्येक हिदू के दिलों में बसते है।
वहीं नगरपंचायत अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा कि आज के लोग भगवान राम के आदर्शाें से विमुख होते जा रहे है। इस कारण समाज में अपराध बढ़ रहे है। भगवान राम के आदर्श जीवन को लोग अपनी जीवन शैली से जोड़े तो समाज में सुख तथा शांति कायम हो जायेगी।
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर रामलीला महोत्सव के अध्यक्ष प्रताप सिंह पाल ने रामलीला कमेटी के साथ दोनों अतिथियों का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।