विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (यूपीयूएमएस), सैफई के आपातकालीन एवं ट्रॉमा विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डब्ल्यूएचओ की थीम ‘नवजात एवं शिशु के लिए सुरक्षित देखभाल’ पर आधारित रहा।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने माताओं और बच्चों के लिए सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाओं की अनिवार्यता पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि रोगी सुरक्षा सुनिश्चित करना केवल एक दायित्व ही नहीं बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों का नैतिक कर्तव्य भी है। प्रत्येक चरण पर सतर्कता और जिम्मेदारी से कार्य करना ही सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा का आधार है।
इस अवसर पर सभी ने मिलकर रोगी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा नवजात एवं शिशुओं के लिए सुरक्षित देखभाल के संकल्प को दोहराया। विशेषज्ञों ने संदेश दिया कि “आइए, हम सब मिलकर एक स्वस्थ भविष्य के लिए सुरक्षित देखभाल का संकल्प लें।”