यूपीयूएमएस, सैफई ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की सीनियर रेज़िडेंट डॉ. साधना एस. पाई ने 12 से 14 सितम्बर 2025 तक कानपुर में आयोजित प्रतिष्ठित एफओजीएसआई प्रेसिडेंशियल कॉन्फ्रेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और कांस्य पदक अर्जित किए।
डॉ. पाई ने पेपर प्रेजेंटेशन में स्वर्ण पदक तथा क्विज़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय और विभाग का मान बढ़ाया। उनकी इस सफलता को उनके समर्पण, शैक्षणिक उत्कृष्टता और विभाग की सुदृढ़ शोध संस्कृति का परिणाम माना जा रहा है।
यूपीयूएमएस परिवार ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर डॉ. पाई को बधाई देते हुए इसे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बताया।