सृष्टि के रचयिता एवं सृजन और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के पावन अवसर पर विश्वकर्मा समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में समाज के लोग सम्मिलित हुए और धार्मिक उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता पार्टी पदाधिकारियों के साथ शोभा यात्रा में पहुंचे। उन्होंने समाज के लोगों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित कीं और आयोजन की सराहना की।
शोभा यात्रा में पारंपरिक झांकियों और भजनों के साथ श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शहर की सड़कों पर निकाली गई इस यात्रा में सामाजिक सौहार्द और धार्मिक आस्था का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।