प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रदर्शनी की तैयारियों का जायज़ा आज इटावा रेलवे स्टेशन परिसर में लिया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता पार्टी पदाधिकारियों के साथ स्थल पर पहुंचे और अवलोकन किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से जुड़े विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि आम नागरिक उनके कार्यों और योगदान से प्रेरणा ले सकें।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और विकास की योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय योगदान दें।