कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने रविवार को ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
अभियान की शुरुआत के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जनता के साथ विश्वासघात करने वालों को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे इस हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपनी आवाज बुलंद करें।
इसी दौरान महिपालपुर में दर्ज़नों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी नेतृत्व पर अपना भरोसा जताया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की विचारधारा और संगठन की मजबूती के लिए सक्रिय रहने का आह्वान किया।