पैरा मेडिकल साइंसेज़ संकाय के फिजियोथेरेपी विभाग में 08 सितम्बर 2025 को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “स्वस्थ वृद्धावस्था के लिए फिजियोथेरेपी” निर्धारित की गई थी।
कार्यक्रम के तहत स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थियों ने क्विज़ प्रतियोगिता, पोस्टर प्रस्तुति, नाटक और पीपीटी सत्र प्रस्तुत किए। इन गतिविधियों के माध्यम से बुजुर्गों की देखभाल में फिजियोथेरेपी की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला गया।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन का समापन कार्यक्रम संयोजक मयंक कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।