वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव (@BrijeshS\_211) द्वारा थाना चौबिया पर सम्पूर्ण समाधान दिवस (थाना दिवस) का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं और फरियादों को गंभीरता से सुना।
एसएसपी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष एवं न्यायोचित निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान ही पुलिस की जिम्मेदारी है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यक्रम में संबंधित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे और फरियादियों को भरोसा दिलाया गया कि उनकी शिकायतों का समाधान जल्द किया जाएगा।