वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को रिज़र्व पुलिस लाइन में आयोजित परेड की सलामी ली और पुलिस बल का निरीक्षण किया।
इस दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई। साथ ही उन्होंने अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाया।
उन्होंने कहा कि पुलिस बल का कार्य केवल कानून-व्यवस्था संभालना ही नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ रहकर जनता को बेहतर सेवा देना भी है। इस प्रकार के आयोजन पुलिसकर्मियों में अनुशासन, ऊर्जा और टीम भावना को और मजबूत करते हैं।