लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में 7 सितंबर 2025 को आयोजित एनएनएफ क्विज प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के बाल एवं शिशु रोग विभाग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने दोनों प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल विभाग बल्कि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने टीम को भविष्य में और भी ऊँचाइयाँ छूने का आशीर्वाद दिया।
टीम के सदस्य डॉ. शिवाशिष दास और डॉ. तमन्ना साहू की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। इस सफलता ने सैफई विश्वविद्यालय का नाम एक बार फिर प्रतिष्ठित शैक्षणिक मंच पर रोशन किया है।