संयुक्त उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं नगरपालिका के ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित के साथ आंबेडकर चौराहे स्थित ईओ आवास में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता ने कहा कि “पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने उत्तर प्रदेश के विकास की आधारशिला रखी। उनका योगदान सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा।”
कार्यक्रम में सभासद अभिषेक त्रिपाठी, केशव यादव, रेडीमेड एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देव गुप्ता, चंकी यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
माल्यार्पण के बाद सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।