इकदिल में आयोजित विराट दंगल का शुभारंभ शनिवार को पारंपरिक अंदाज में हुआ। कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया और पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती मुकाबलों की शुरुआत कराई।
दंगल में क्षेत्र और बाहर से आए नामी पहलवानों ने अपनी दमखम और कुश्ती कौशल का प्रदर्शन किया। दंगल शुरू होते ही मैदान में उत्साह और रोमांच का माहौल बन गया। दर्शकों ने तालियों और नारों के साथ पहलवानों का उत्साह बढ़ाया।
विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि दंगल जैसी पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं ग्रामीण अंचल की सांस्कृतिक धरोहर हैं, जिन्हें आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। वहीं, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने कहा कि कुश्ती युवा पीढ़ी को अनुशासन और परिश्रम की शिक्षा देती है।
इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व दर्शक मौजूद रहे।