उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस) सैफई में 2 सितम्बर 2025 को ओवरी सिंड्रोम (PCOS) विषय पर एक विशेष केस प्रेज़ेंटेशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जूनियर रेज़िडेंट-2 डॉ. कपिल ककतन ने क्लिनिकल प्रोफाइल, पैथोफिज़ियोलॉजी, निदान और उपचार की आधुनिक रणनीतियों पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि निर्णायक के रूप में डॉ. प्रगति द्विवेदी (सहायक प्रोफेसर, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग) मौजूद रहीं। साथ ही फैकल्टी सदस्यों प्रो. (डॉ.) आलोक दीक्षित, प्रो. (डॉ.) आशा पाठक, डॉ. अर्पित वर्मा एवं डॉ. विनय कुमार गुप्ता ने अपने विशेषज्ञ विचार प्रस्तुत कर चर्चा को और समृद्ध किया।
सत्र के दौरान छात्रों और चिकित्सकों ने गहन विमर्श किया, जिससे पीसीओएस जैसे जटिल विषय की समझ को और व्यापक बनाने में मदद मिली।
यह आयोजन न केवल शैक्षणिक उन्नति का माध्यम बना बल्कि प्रतिभागियों के लिए ज्ञान-विनिमय और अनुभव साझा करने का एक महत्वपूर्ण मंच भी सिद्ध हुआ।