उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस) सैफई में 3 सितम्बर 2025 को माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने मेडिसिन विभाग के मेडिकल आईसीयू में कॉन्टिन्यूअस रीनल रिप्लेसमेंट थैरेपी (CRRT) मशीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चिकित्सकगण, छात्र-छात्राएं और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
यह अत्याधुनिक मशीन तीव्र गुर्दा विफलता से पीड़ित गंभीर मरीजों के लिए जीवनरक्षक डायलिसिस सुविधा प्रदान करेगी। इसके उपयोग से मरीजों के इलाज के परिणामों में उल्लेखनीय सुधार होने की संभावना है।
मौके पर प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार ने बताया कि यह तकनीक गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने तकनीक के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस पहल ने यूपीयूएमएस सैफई की अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं एवं चिकित्सा नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।