सदर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सरिता भदौरिया ने बुधवार को ग्राम चंद्रपुरा खुर्द में विधायक निधि से निर्मित सड़क का विधिवत उद्घाटन किया। सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद ग्रामीणों को समर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि इस मार्ग से अब आवागमन सुगम होगा और विकास की नई राह खुलेगी।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने विधायक का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। लोगों ने बताया कि लंबे समय से खराब सड़क के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब नई सड़क बनने से बच्चों, बुजुर्गों और किसानों सभी को सुविधा होगी।
विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता गांव-गांव तक विकास पहुंचाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की अन्य आवश्यकताओं और जनहित से जुड़े कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाएगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मौके पर उत्साह और हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला।