श्री राधा अष्टमी के पावन पर्व पर नुमाइश पंडाल इटावा में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर भजनों, झांकियों और संकीर्तन के बीच भक्तों ने राधा रानी की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरा पंडाल राधा नाम के जयघोष से गूंज उठा और वातावरण भक्ति रस में सराबोर हो गया।
कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य और सर्वेश सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। अतिथियों ने भक्तों के साथ राधा रानी के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
भक्तिमय कार्यक्रम में भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। विशेष रूप से राधा-कृष्ण की झांकियों ने दर्शकों को आकर्षित किया और सभी को राधा रानी की भक्ति में डूबो दिया।
इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने इसे आध्यात्मिकता और सामाजिक एकता का संगम बताया तथा नुमाइश पंडाल में हुए इस आयोजन की सराहना की।