शहर की कमला कॉलोनी में आयोजित बैठक के दौरान सदर विधायक सरिता भदौरिया को लोगों से अपार स्नेह और सम्मान प्राप्त हुआ। विधायक ने क्षेत्रवासियों से संवाद स्थापित करते हुए उनके हालचाल जाने और उनकी समस्याओं को सुना।
बैठक में स्थानीय लोगों ने मुख्य रूप से सड़क न होने की बड़ी समस्या रखी। इस पर विधायक सरिता भदौरिया ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाएगा, जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों से संगठन को मजबूत करने की अपील की। बैठक के दौरान क्षेत्रवासियों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया।