कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी जनपद मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी विकास एवं लोककल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने पर बल दिया।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, सदर विधायक सरिता भदौरिया, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, जिलाधिकारी सुभ्रांत शुक्ल, पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अजय गौतम, अपर जिलाधिकारी अभय रंजन श्रीवास्तव सहित प्रशासनिक व राजनीतिक अधिकारी मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने और योजनाओं की समय-समय पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।