शहर के रामलीला मैदान के बगल स्थित विशाल प्रांगण में आगामी 1108 कुण्डीय मृत्युंजय माँ पीतांबरा महायज्ञ की तैयारियों का शुभारंभ हो गया है। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुधवार को पिलुआ हनुमान धाम के पीठाधीश्वर हरभजनदास महाराज ने आचार्यों के स्वस्तिवाचन एवं शंखनाद के बीच वैदिक विधि-विधान से कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर यज्ञाधीश रामदास महाराज ने पिलुआ महाराज का माल्यार्पण एवं तिलक-वंदन कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में सभासद पूनम पाण्डेय भी मौजूद रहीं।
पूजन उपरांत यज्ञाधीश श्री रामदास महाराज ने कहा कि यज्ञ की व्यवस्थाएं पंच संत संरक्षक मंडल के मार्गदर्शन में संचालित होंगी। इसके बाद उपस्थित आचार्यों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी पीठाधीश्वर का तिलक-वंदन कर अभिनंदन किया।
आयोजकों के अनुसार, आगामी 8 नवंबर को 51 हजार महिलाओं की कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ होगा, जबकि 16 नवंबर को पूर्णाहुति संपन्न होगी। इस अवसर पर सभी भक्तजनों से अधिक से अधिक सहयोग व सहभागिता की अपील की गई।