शहर के प्राचीन नीलकंठ मंदिर में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में कल शाम को विशेष धार्मिक आयोजन किया गया। लंबे अरसे बाद भोले बाबा का बर्फ का भव्य श्रृंगार किया गया, जिसके दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त उमड़ पड़े।
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने दर्शन करने के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा और अंत में भक्तों ने जोरदार नारे लगाए—“गणपति बप्पा मोरिया”।
इस आयोजन में शिव भक्त समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समिति के कार्यकर्ताओं ने पूरे श्रद्धालुओं को सहयोग दिया और व्यवस्थाओं को संभाला। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ में उत्साह और भक्ति का विशेष रंग देखने को मिला।
इस मौके पर जतिन यादव, रजत यादव, दीपक श्रीवास्तव, ओमकांत गुप्ता, सूर्यांश सक्सेना, अभिषेक सोनी, मनु सोनी, पिंटू सोनी, सुमित सोनी, विशाल सिंह, मनु चौरसिया, यीशु, शिवा सहित कई लोग मौजूद रहे।