वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने 27 अगस्त को पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे।
जनसुनवाई के दौरान एसएसपी ने शिकायतकर्ताओं से सीधे आवेदन प्राप्त किए और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान उचित व गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एसएसपी ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और तत्काल संबंधित थाना प्रभारियों व अधिकारियों से बातचीत कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर शिकायत का निष्पक्ष व समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा। जनसुनवाई के दौरान मौजूद लोगों ने एसएसपी की पहल की सराहना की और भरोसा जताया कि उनकी समस्याओं का समाधान अब जल्द होगा।