भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- राष्ट्र की स्वतंत्रता का यह पर्व प्रत्येक भारतवासी को गौरवान्वित करने वाला क्षण है। आजादी के इस 79वें महापर्व को पूरे हर्षाेल्लास व राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ प्रत्येक सरकारी, अर्द्धसरकारी, निजी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में उमंगतापूर्ण वातावरण में मनाया गया।
राष्ट्र के 79वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय नगर पालिका परिषद कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू द्वारा सैकडों समाजसेवियों व सभासदों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया तथा सब्जी मण्डी में स्थापित महापुरूषों व शहीद पार्क में स्थापित चन्द्रशेखर आजाद व शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण कर राष्ट्रहित में उनकी बलिदानी का स्मरण किया गया। इस मौके पर डा0 रामस्वरूप यादव, गुरू नारायण कठेरिया, सी0के0 शुक्ला, पम्मी यादव, शिवा यादव, रोहित भंसाली, राजेश यादव पण्डा, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, शिवम गुप्ता, आनन्द श्रीवास्तव सहित समस्त सभासदों व कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

वहीं होली प्वाइण्ट एकेडमी में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि डी0पी0 यादव (एडवोकेट) व संस्था निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर तिरंगा को सलामी दी। तदुपरान्त छात्र-छात्राओं द्वारा समाज के लिए प्रेरणादायक विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक व धार्मिक नाटकों का मंचन व मनमोहक वेशभूषा में नृत्य की प्रस्तुति की गई। साथ ही नन्हें-मुन्हें बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रंगबिरंगी आकर्षक सुसज्जित वेशभूषा में राधाकृष्ण की झाँकी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मनोज मिश्रा, अरूण मोटवानी, अमित श्रीवास्तव सहित समस्त विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग रहा।

साथ ही माँ अम्बे पब्लिक स्कूल व लायन्स क्लब भरथना के तत्वाधान् में नगर भ्रमण हेतु भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। देशभक्ति के गुंजित स्वरों के बीच विशाल तिरंगा को अपने-अपने हाथों में थामे स्कूली छात्र-छात्राओं का श्रृंखलाबद्ध मनमोहक दृश्य प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा। थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह द्वारा झण्डी दिखाकर तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ किया गया। तदुपरान्त तिरंगा यात्रा ने नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया। इस मौके पर जमुनादास लखवानी, वीरेन्द्र सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह चौहान, डा0 अभिनव दुबे, आशीष चौधरी, अनिल श्रीवास्तव, नवम विश्नोई, अनुराग पोरवाल, अन्नू दीक्षित सहित समस्त लायन बन्धुओं व विद्यालय परिवार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

इसी क्रम में तहसील कार्यालय में उपजिलाधिकारी काव्या सी (आई0ए0एस0) ने, संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल एवं कैंब्रिज मांटेसरी प्रीस्कूल में निदेशक अंकित यादव ने, जयोत्री एकेडमी में नितिन पोरवाल ने, ब्लाक कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख विनोद दोहरे व पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव ने, उ0प्र0स0ग्रा0 विकास बैंक लि0 शाखा भरथना पर शाखा प्रबन्धक धीरज नारायण कठेरिया ने, कै0 विशाल सिंह इण्टर कालेज में पूर्व सांसद/विधायक प्रदीप यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव व प्रबन्धक पुष्पेन्द्र यादव रिंकू ने, एस0ए0वी0 इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार ने, ज्ञान स्थली एकेडमी मंे प्रधानाचार्य मनोज सिंह सेंगर ने, किड्स फ्यूचर पब्लिक स्कूल में कृष्णअवतार यादव शेरू ने आजादी के इस महापर्व पर अपने-अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण कर बडे ही राष्ट्रभावना के साथ आजादी का 79वाँ पर्व मनाया।