स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज 15 अगस्त को एनसीसी कैडेट्स के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज से हुआ और नगर पालिका परिसर में इसका समापन किया गया।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ने झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। उनके साथ मेजर मोहम्मद अरशद मालिक, लेफ्टिनेंट सुशिल कुमार यादव, कॉलेज के प्रिंसिपल एवं स्काउट प्रभारी इमरान भी मौजूद रहे।
प्रभात फेरी के दौरान कैडेट्स ने देशभक्ति नारों के साथ शहरवासियों में स्वतंत्रता और देशप्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम का माहौल उत्साह और जोश से भरा रहा।

