इकदिल:- हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी इकदिल मण्डल की मण्डल कार्य योजना बैठक नगर पंचायत सभागार इकदिल में मंडल अध्यक्ष अभिषेक तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में आगामी कार्यक्रमों के अंतर्गत तय किया गया कि 11अगस्त दिन सोमवार को शाम 4 से तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी l इसके साथ ही हर घर में तिरंगा पहुंचाने आदि विषयों पर चर्चा हुई l बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री राहुल राजपूत उपस्थित रहे l
इस अवसर पर वीरेंद्र राना, महेंद्र सिंह जाटव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट, प्रेम नारायण त्रिपाठी, नरेंद्र बरुआ, सुशील दिवाकर, अतुल तिवारी, अमित शुक्ला, नवीन मिश्र, प्रिया तिवारी, होम सिंह नायक देवकीनंदन त्रिपाठी, सर्वेश राजपूत, अजय राजपूत राजीव दुबे, रंजीत राजपूत, सभासद गण राम प्रबल शर्मा, सुनील राजपूत, दिलावर कठेरिया, चिराग राजपूत सहित समस्त मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।