एसडीएम सदर इटावा विक्रम सिंह राघव ने सदर तहसीलदार के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। मध्य प्रदेश के कोटा बैराज से छोड़े गए पानी के कारण चंबल नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया है, जिससे जिले की नदियां उफान पर हैं और कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार नजर रखी जा रही है और अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
]
थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मड़ैया, पछायंगांव और बसवारा गांवों में एसडीएम विक्रम सिंह राघव और सदर तहसीलदार नाव के माध्यम से पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं।
प्रभावित ग्रामीणों को पानी, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री नावों के माध्यम से प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। एसडीएम विक्रम सिंह राघव ने जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, प्रशासन पूरी तरह से निगरानी रखे हुए है और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत अधिकारियों से संपर्क करें।