इटावा।सर मदनलाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन इटावा डी.एल.एड. (2022-24) चतुर्थ सेमेस्टर और डी.एल.एड. (2023-25) द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित हो गया है, जिसमें प्रशिक्षुओं ने शानदार प्रदर्शन करके अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास की है। कॉलेज का रिजल्ट हमेशा की तरह ही शत-प्रतिशत रहा है।
चतुर्थ सेमेस्टर से नेहा सिंह रघुवंशी और रिचा तिवारी ने ने 93.37% अंक पाकर संयुक्त रूप से कॉलेज टॉप किया है।शालिनी ने 93.25% के साथ द्वितीय और स्मृति चतुर्वेदी ने 93.12% अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय सेमेस्टर अनुपम ने 94.12% अंक पाकर कॉलेज टॉप किया है। इशिता शाक्य और मोनिका दवे 93.87% के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय और रंजना व विकास कुमार 93.50% अंक पाकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
संस्थान के प्रबंधक डॉ.विवेक यादव,डायरेक्टर डॉ.यू एस शर्मा ने सफल हुए प्रशिक्षुओं को आशीर्वाद दिया और संबंधित शिक्षकगणों को बधाई देते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर सुनीता डुडेजा,डॉ.सीमा तिवारी,निधी, रजत और सलमान द्वारा प्रशिक्षुओं को सम्मानित कर मिष्ठान खिलाने के साथ सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।