भरथना- भरथना से सवारियां बैठाकर इटावा जा रहे ऑटो की सामने से आ रही कार से हुई जोरदार भिडन्त में गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में शिकोहाबाद आश्रम जा रहे करीब 32 वर्षीय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छः अन्य सवारी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया तथा मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गुरूवार की सुबह करीब 10 बजे कोतवाली के समीप ऑटो व कार की आमने-सामने जोरदार भिडन्त हो गई। ऑटो भरथना से सवारी बैठाकर इटावा की ओर जा रहा था, जबकि कार इटावा की ओर से भरथना आ रही थी। आमने-सामने हुई भिडन्त में कार में सवार करीब 32 वर्षीय मनोज यादव पुत्र स्व0 केशव सिंह निवासी नगला भोज कुर्रा, भरथना की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ऑटो में सवार अन्य सवारियों संध्या (19 वर्ष), अर्चना (20 वर्ष) पुत्री सुरेन्द्र बाबू निवासी अम्बेडकर नगर सती मन्दिर भरथना व प्रिया (24 वर्ष) पत्नी धर्मेन्द्र, अन्नू (7 वर्ष) व रिहान (3 वर्ष) पुत्रगण धर्मेन्द्र, निवासी तुलसी अड्डा इटावा सहित एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये। मृतक मनोज यादव के बडे भाई संजीव यादव उर्फ कल्लू ने बताया कि गुरू पूर्णिमा के अवसर पर भाई मनोज शिकोहाबाद स्थित गुरूजी के आश्रम पर जा रहा था। थाने के सामने घटित घटना की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुँची। कोतवली प्रभारी अरिमर्दन सिंह ने बताया कि कार व उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया तथा मृतक को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेजा।