इकदिल/इटावा।श्री एकाक्षरानन्द बिरारी में में चल रही कथा को सुनकर श्रोता भाव विभोर हुए l कथा व्यास आचार्य गोविंद देव जी महाराज ज्योतिषाचार्य ने भगवान के विवाहों की कथा को सुनाया l उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा बड़े भाग्य से प्राप्त होती है l भगवान की कथा सुनने से सभी दुःख दूर होते है इसलिए धर्म के आस्था सभी के अंदर होनी चाहिए l
इस अवसर पर परीक्षित अवधेश किशोर तिवारी व शशि प्रभा तिवारी, मंत्री मेहर चंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी, प्रबंधक शरद शुक्ला, ओम प्रकाश शुक्ला, कौशल किशोर तिवारी, सुनील शुक्ला, राकेश चौधरी, डॉ.सुशील सम्राट, हरिहर नाथ तिवारी, विशाल तिवारी, आयुष तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे l