लखना:- प्रकृति की रक्षा, जीवन की सुरक्षा के उद्देश्य से नेचर गार्ड्स अलायन्स लखना द्वारा एक विशेष वृक्ष मण्डल यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में लोगों को तरह-तरह के पौधे वितरित किए गए ताकि वे इन्हें अपने घर, खेत व आसपास लगा सकें। इस यात्रा की शुरुआत पुराना पुल, लखना से हुई और समापन बस स्टैंड, लखना पर हुआ। इसका उद्देश्य था – हर घर पेड़ पहुंचे और हर व्यक्ति पौधारोपण को अपनी जिम्मेदारी समझे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से वन विभाग की पूरी टीम मौजूद रही, जिनमें रेंजर श्री प्रदीप कुमार, डिप्टी श्री भानु प्रताप सिंह, फॉरेस्ट गार्ड प्रियंशु एवं ओम नारायण शामिल रहे।मुख्य अतिथि के रूप में श्री लाल सिंह यादव,श्री ख़ुशी लाल कुशवाहा, डॉ. राम बिहारी त्रिपाठी, अजय सिंह राठौर, टिंकू सोनी , प्रताप सिंह पाल, सभासद छैया कुशवाहा उपस्थित रहे।
संस्था के संस्थापक अभय प्रताप सिंह एवं दीपांशी कुशवाहा ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में आख्या पोरवाल, मनीष कुशवाहा, अविनाश राठौर, इशिका सहित नेचर गार्ड्स के अन्य सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।