भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- रविवार की सांय मोहर्रम का जुलूस बडे ही अकीदत और एहतराम के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण हेतु निकाला गया।
जुलूस का शुभारम्भ मुहल्ला स्टेशन रोड से होकर सराय रोड पहुँचा, जहाँ से मुस्लिम समाज द्वारा आकर्षक ढंग से साज-सज्जायुक्त विभिन्न ताजियों के साथ जुलूस ने गूंजती मातमी धुनों पर नगर के प्रमुख मार्गों तिलक रोड, आजाद रोड, नेविलगंज, सरोजनी रोड, जवाहर रोड, पुरानी तहसील आदि प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया। जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगाकर सम्मिलितजनों को मिष्ठान, नाश्ता आदि जलपान कराकर स्वागत सम्मान भी किया गया। जुलूस को देखने के लिए देर रात्रि तक मुस्लिम समाज के पुरूष, महिलाओं व बच्चों का हुजूम सडकों पर रहा। वहीं मुहल्ला यादव नगर इमामबाडा पर ताजियेदार अहमद अली, असगर अली, किन्नर समाज की प्रमुख छोटी बहू आदि ने समाजसेवी सार्थक यादव छोटू का पीला साफा बांध व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर जंगली मिस्त्री, मुन्ना, हबीब आदि के अलावा किन्नर समाज के लोगों की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।