Monday, May 12, 2025

शहीद के परिवार से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले अमेरिका के कहने पर अचानक सीजफायर क्यों हुआ सरकार से मांगा जवाब

Share This

इटावा : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इटावा में शहीद जवान के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की और उनके इस दुख की घड़ी में साथ खड़े होने की बात कही।

शहीद को क्यों नहीं मिला सम्मान

इटावा जिले के चकर नगर तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रेमकापुर में रहने बाले जवान सूरज सिंह यादव 6 मई को वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए थे। जिससे उनकी शहादत हो गई थी 8 मई को सूरज सिंह यादव का पार्थिक शरीर उनके गांव लाया गया लेकिन घर पर जगह न होने की वजह से पार्थिक शरीर को मोर्चरी में ले जाएगा लेकिन वहां व्यवस्था न होने पर परिवार के लोगों ने हंगामा किया था। जब इस मामले की जानकारी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को हुई तो वह परिवार के लोगों से मुलाकात करने के लिए सोमवार को शहीद जवान के घर पर पहुंचे जहां परिवार के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हमारे देश के जवान देश की रक्षा के लिए हमारी सुरक्षा के लिए शहीद हो जाते हैं लेकिन उनका सम्मान नहीं मिलता है। इसीलिए यह सरकार शहीद का सम्मान करने में असफल रही।

अमेरिका के कहने पर सीजफायर का क्यों लिया फैसला

अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे देश के जवानों ने पाकिस्तान के दांतों को खट्टा करने का काम किया उनको मुंहतोड़ जवाब दिया इस लिए पूरा 30 उनके साथ में खड़ा है। हमें हमारी भारतीय सेना पर गर्व है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत-पाकिस्तान सीज पर फैसला लेने पर अजय राय ने कहा कि भारत के लोग काफी आश्चर्य में है कि अचानक से सीजफायर पर रोक क्यों लगा दी गई। हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि सभी पार्टी के लोगों के लिए विशेष शस्त्र किया जाए और बताया जाए कि हमारे देश की जवानों ने किस तरीके से पाकिस्तान को जवाब दिया, हमारा कितना नुकसान हुआ कितने जवान शहीद हुए इसके लिए विशेष शस्त्र बुलाने के लिए कहा गया है।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स