Wednesday, April 16, 2025

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

Share This

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर को विशेष रूप से सजाया गया और एक भव्य समारोह का आयोजन ऑडिटोरियम में किया गया।

समारोह में यू पी यू एम एस एम्पलॉइज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद यादव ने बाबा साहब के विचारों और उनके संघर्षपूर्ण जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन हमें सामाजिक समानता, शिक्षा और न्याय के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा देता है। उनके विचार आज भी समाज को दिशा दिखा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह के दौरान डॉ. अंबेडकर के योगदान पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे और छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का समापन बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण और संविधान की उद्देशिका के पठन के साथ हुआ। उपस्थित सभी लोगों ने उनके आदर्शों को अपनाने और समाज में समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स