भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- कैम्ब्रिज मान्टेसरी स्कूल के तत्वाधान में ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्राओं ने आकर्षक वेशभूषा में विभिन्न नृत्यों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती कर उपस्थितजनों का दिल जीत लिया।
कस्बा के मुहल्ला बृजराज नगर स्थित संस्कृति इण्टरनेशनल स्कूल के प्रांगण में कैम्ब्रिज मान्टेसरी स्कूल के तत्वाधान में आयोजित ग्रेजुएशन डे का बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने विशिष्ट अतिथि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता एस0के0 सैनी, जीआईसी आगरा प्राचार्य अनिरूद्ध यादव, जीआईसी इटावा प्राचार्य डा0 दीपक सक्सेना आदि के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके शुभारम्भ किया। तदुपरान्त संस्था निदेशक अंकित यादव द्वारा आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। वहीं संस्था की चेयरपर्सन/पूर्व चैयरमैन रंजना यादव, प्रधानाचार्य निकिता यादव, प्रियंका सिंह आदि के नेतृत्व में विद्यालय में अध्ययनरत नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक वेशभूषा में सामूहिक नृत्य व विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक नाटकों का मंचन किया। इस मौके पर विद्यालय संस्थापक/पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू, वरिष्ठ अधिवक्ता रामपाल सिंह राठौर, सार्थक यादव, रजनीश पोरवाल कल्लू, शिवपाल सिंह चौहान, हाकिम सिंह यादव, दिवाकान्त शुक्ला सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।