गांव हरपुरा के रहने वाले कल्लू निषाद, मान सिंह निषाद और पवन निषाद ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बिना किसी दोष के पकड़कर थाने ले जाया गया और वहां डंडों व रस्सी से बुरी तरह पीटा गया। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें जमीन पर लिटाकर बेरहमी से पीटा, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।
तीनों युवकों ने बताया कि जब वे हाल बेहाल हो गए तो पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। उनका कहना है कि उन्होंने कोई चोरी नहीं की है, फिर भी पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। अब वे एसएसपी सहित उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने की तैयारी कर रहे हैं।
इस मामले में जब क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रेम कुमार थापा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जानकारी लेकर जांच कराई जाएगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।